हरियाणा के फतेहाबाद में आज इंडियन नेशनल लोक दल की महारैली होने वाली है। पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला बड़े नेताओं को मंच पर लाकर तीसरे मोर्चे के गठन की कवायद को गति देने की तैयारी मे हैं।
पार्टी का दावा है कि 11 राज्यों के दिग्गज नेता या फिर उनके प्रतिनिधि इनेलो का मंच साझा करने आज फतेहाबाद में जुटेंगे। रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) नेता नीतीश कुमार और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता फारूक अब्दुल्ला सहित कई प्रमुख विपक्षी नेता मंच साझा करेंगे।
पूर्व उप-प्रधानमंत्री और INLD के संस्थापक चौधरी देवी लाल की जयंती के अवसर पर प्रस्तावित रैली में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी भी शामिल होंगे।
इतने सारे क्षेत्रीय दलों के एक साथ आने को विपक्षी एकता बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है और इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के रैली के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने की भी संभावना है।