तुल्लापट्टी सार्वजनिक दुर्गोत्सव की दुर्गा पूजा का हुआ उद्घाटन

कोलकाता

सनलाइट,कोलकाता। तुल्लापट्टी सार्वजनिक दुर्गोत्सव की दुर्गा पूजा का उद्घाटन आज किया गया। सांसद सुदीप बंधोपाध्याय एवं स्थानीय विधायक विवेक गुप्ता ने इसका उद्घाटन किया।

संयोजक पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि पूजा कमेटी के एक सदस्य की आकस्मिक निधन हो जाने पर उसके परिवार के भरण पोषण हेतु कमेटी द्वारा 1 लाख की सहयोग राशि विधायक व संसाद के हाथों द्वारा दी गई।


उद्धघाटन समारोह में बाबुन बनर्जी, एमआईसी तारक सिंह, फादर फ्रेंक्लिन, कैलाश मिश्रा, पार्षद राजेश सिन्हा, बनवारी लाल सोती, विश्वरूप दे, विशंभर नेवर, शिव कुमार केमरिवार, सुशील ओझा, नरेंद्र रुइया, चंद्र शेखर सराफ, केशव दुबे, तपन घोष, राकेश सिंह, विरम प्रकाश सुलतानिया, गोवर्धन निंगनिया एवं महेंद्र अग्रवाल मंचासीन थे।

उद्घाटन समारोह में बिस्मिलाह खान के वंसज मो: अहमद खान ने शहनाई बजाई।

इस आयोजन को सफल बनाने में मनोज लोहारिवाल, राजू सरावगी, राजेश अग्रवाल, जय प्रकाश पांडेय, रबिन्द्र सिंह, गौरव रेखी, दीपक शर्मा, जनु सोनकर व अन्य कार्यकर्ताओ का योगदान रहा।

Share from here