शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर फैसला सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच करेगी। इस मामले में अभी जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच सुनवाई कर रही थी। दोनों जजों की राय अलग-अलग रही। इसलिए ये मामला अब बड़ी बेंच के पास चला गया है। सुप्रीम कोर्ट में कर्नाटक हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी गई थी, जिसमें अदालत ने कहा था कि हिजाब इस्लाम का जरूरी हिस्सा नहीं है।
