दिवाली में अब कुछ ही दिन बाकी है। इसे देखते हुए लोगों ने खरीददारी करनी शुरू कर दी है। बड़ाबाजार के कलाकार स्ट्रीट, सत्यनारायण पार्क, बड़तल्ला स्ट्रीट, बाँसतल्ला, ढाका पट्टी, कैनिंग स्ट्रीट से लेकर न्यू मार्केट, पार्क स्ट्रीट आदि जगहों पर एक तरफ जहां नए परिधान खरीदने लोग निकले है वहीं दूसरी तरफ लक्ष्मी पूजन से लेकर साज सज्जा तक के सामान की भी जमकर मार्केटिंग हो रही है।
गिफ्ट पैक का प्रचलन बढ़ने से इनकी भी बिक्री तेज हो गई जिस कारण गिफ्ट पैक विक्रेताओं की दुकानों में भी अच्छी खासी भीड़ हो रही है। विधुत सज्जा के लिए तरह तरह की लाइटों की बिक्री चरम पर होने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए मशहूर इजरा स्ट्रीट में भी भारी भीड़ है।
पायदान, बेडशीट्स के विक्रेता भी अपनी ग्राहकी में व्यस्त हो गए हैं। बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए दुर्गापूजा की तरह दिवाली का बाजार भी अच्छा होने की उम्मीद है। दुकानदारों का अनुमान है कि यदि बारिश ने ज्यादा खलल नही डाला तो पिछले दो साल बाद इस बार दिवाली का बाजार काफी अच्छा रहेगा।
दीपावली पर आभूषण और बर्तन खरीदने की परम्परा होने के कारण विक्रेताओं ने नए नए कलेक्शन के साथ अभी से अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी है। दिवाली पर कोलकाता महानगर सहित उपनगरों में अस्थाई दुकानें लगनी शुरू हो गई है जहां शुभ लाभ, रिद्धि सिद्धि, स्वागतम जैसे स्टिकर से लेकर पायदान आदि समान सज रहे हैं।