करुणामयी में अनशन पर बैठे टेट उतीर्ण नौकरी प्रार्थियों को 45 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। अनशन पर बैठे लोगों ने लगातार दो रातें खुले आसमान के नीचे सड़क पर बिताई है। साल्टलेक के करुणामयी में प्राथमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय के सामने बैठे प्रार्थियों ने कहा कि नियुक्ति होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
