पश्चिम बंगाल में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार के मामले में प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को बड़ा झटका लगा है। सीबीआई जांच से सुरक्षा मिलने के बावजूद बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष को ईडी की गिरफ्तारी से राहत नहीं मिली। ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली माणिक भट्टाचार्य की याचिका शीर्ष अदालत ने खारिज कर दी है।
