20 अक्टूबर को उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र का गठन हुआ। 22 अक्टूबर को डिप्रेशन में और 23 अक्टूबर को एक डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। 24 अक्टूबर तक पश्चिम-मध्य और उससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक 22 तारीख तक आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। उसके बाद से बंगाल के तटीय इलाकों में स्थिति बदल सकती है। तटीय जिलों में 23 तारीख से आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है। अलीपुर मौसम विभाग ने बताया है कि दोनो 24 परगना, मेदिनीपुर और कोलकाता में हल्की बारिश हो सकती है।
24 तारीख के बाद चक्रवात की दिशा साफ हो जाएगी। इसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि काली पूजा पर चक्रवात का असर पड़ेगा या नहीं।