छठ पर्व से ठीक पहले आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर राजनीति गर्म है। सिन्हा के संसदीय क्षेत्र आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा के ‘लापता होने’ के पोस्टर जगह-जगह लगाए गए हैं। लगे पोस्टरों में उनका ध्यान जनता की तरफ देने को कहा गया है। पोस्टरों में निवेदक की जगह ‘आसनसोल की बिहारी जनता’ लिखा गया है। उनपर हमलावर अंदाज में पोस्टर में लिखा, माननीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जोकि बिहारी बाबू के नाम से भी जाने जाते हैं, महापर्व छठ पूजा के मौके पर भी अपने लोकसभा क्षेत्र से गायब हैं। रातोंरात लगे इन पोस्टरों को लेकर भाजपा ने सिन्हा पर हमले किए हैं तो बचाव में तृणमूल कांग्रेस आ गई है।
