breaking news

छठ से पहले पानी की समस्या, जोड़ाबागान में लोगों का प्रदर्शन, पहुंची विधायिका और पार्षदा

कोलकाता

पानी की समस्या को लेकर शनिवार सुबह जोड़ाबागान में काफी हंगामा हुआ। स्थिति इतनी विकट हो गई कि क्षेत्र के विधायक और मंत्री शशि पांजा को मौके पर पहुंचना पड़ा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बात की। उसके बाद मंत्री के आश्वासन पर 2 घंटे से अधिक समय के बाद स्थानीयों ने अपना प्रदर्शन रोका। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से पानी की समस्या है।

वार्ड नंबर 21 और 24 के कुछ निवासियों का दावा है कि दो बार पानी नहीं दिया जाता है। शेष दो बार निर्दिष्ट समय तक पानी नही मिलता है। उसके बाद क्षेत्र के लोगों ने सड़क जाम कर दी। पार्षदा एलोरा साहा भी वहां पहुंची लेकिन काम नहीं हुआ। उसके बाद विधायक शशि पांजा को आना पड़ा। उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की। उन्होंने बताया कि पार्षदों द्वारा पानी की व्यवस्था की जा रही है और मरम्मत का काम भी किया जा रहा है।

Share from here