भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पंचायत चुनाव से पहले हाथों में डंडा लेकर मैदान में उतरने की बात कही है। कल पूर्वी मिदनापुर के नंदकुमार में भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के मंच से उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि बड़ा डंडा हाथ में रखो। अगर तृणमूल से कोई कुछ करता है, यहां तृणमूल के शेख सूफियान अगर कुछ करते हैं तो डंडा से सीधा कर दो। उनका सुझाव था, बाद में कर्मियों को बता दें, दादा, कोर्स पूरा हो गया है। तृणमूल नेता शेख सूफियान ने कहा कि सीपीएम उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सकती। सुकांत मजूमदार भी कुछ नहीं कर सकते।
