breaking news

तापस मंडल ने माणिक भट्टाचार्य पर लगाए विस्फोटक आरोप

कोलकाता

शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार की जांच में माणिक भट्टाचार्य के करीबी तापस मंडल को पूछताछ के लिए कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में बुलाया गया था। वह आज करीब 12:15 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। ईडी कार्यालय में घुसने से पहले तापस मंडल ने विस्फोटक बात कही। तापस मंडल ने माणिक भट्टाचार्य पर लगाए विस्फोटक आरोप में कहा कि “माणिक पैसे लेने के लिए लोगों को महिष्बथान के कार्यालय में भेजते थे। डीएलईडी कॉलेज में छात्रों के ऑफ़लाइन प्रवेश के लिए पैसा माणिक को जाता था, माणिक को 5000 रूपए प्रति छात्र नकद पैसे दिए जाते थे।”

Share from here