breaking news

शाहजहांपुर में धार्मिक ग्रंथ जलाने पर तनाव, जाम और आगजनी, लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर के एक धर्मस्थल में घुसकर दो युवकों ने धार्मिक ग्रंथ जला दिया, जिसके बाद लोग भड़क गए। उन्होंने मुख्य मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश की। प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, नहीं माने। गुस्साए लोग मस्जिद के बाहर जमा हो गए। आक्रोषित भीड़ ने आसपास लगे होर्डिंग उतारे और उनमें आग लगा दी। यह देख पुलिस को मोर्चा लेना पड़ा और उग्र हो रही भीड़ को लाठी फटकार कर तितर बितर किया। मौके पर ऐहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Share from here