ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में लीग मैच के आखिरी दिन साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच पहला मैच खेला गया। जिसमे नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर कर दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया।
इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। वहीं पहले बैटिंग करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने अफ्रीका के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम पत्तों की तरह बिखर गई और 13 से हार का सामना करना पड़ा।