breaking news

फिरहाद हकीम ने अनुब्रत मंडल को बताया बाघ, बोले हमेशा के लिए पिंजरे में नही रख सकते

बंगाल

फिरहाद हकीम ने बीरभूम में अनुब्रत मंडल के लिए कहा कि “अगर जंगल में बाघ नहीं है, तो सियार कूद जाते है। जब बाघ वापस आता है, तो सियार अपनी पूंछ मोड़कर भाग जाते है। आपने कुछ दिनों के लिए बीरभूम बाघ को पिंजरे में बंद कर दिया। लेकिन आप इसे हमेशा के लिए बंद नहीं रख सकते। अगर बाघ बाहर आता है, तो सियार पिंजरों में प्रवेश कर जाएंगे।”

Share from here