panchayat election Mamata Banerjee in jalpaiguri

सीएए से लेकर तृणमूल के आपसी द्वंद तक मुख्यमंत्री ने कही कई बड़ी बातें

बंगाल

अपने नदिया दौरे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएए, मतुआ, तृणमूल के आपसी द्वंद और भाजपा पर अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ बोल कर लोगों को गुमराह कर रही है । मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने क्या किया, झूठ बोलकर लोकसभा सीट ले ली। विधानसभा सीट ले ली। लेकिन कुछ काम किया? एक भी काम किया? उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो एनआरसी का ख्याल आता है। चुनाव आते ही मतुआ से राजनीति करते हैं। राजवंशियों को लेकर बंगाल को बांटने की कोशिश की। पहाडवासियों को लेकर बंगाल बांटने की कोशिश करते हैं। 

उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी। बिहार, झारखंड और में भाजपा नहीं है और कर्णाटक हारेगी, तेलंगाना हारेगी। एजेंसियों को डर दिखाकर नहीं राजनीतिक लड़ाई लड़िये। 

मुख्यमंत्री ने तृणमूल में आपसी द्वंद को लेकर भी कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, ”जो विधायक हैं, उन्हें आपस में झगड़ा नहीं करना चाहिए। अगर कोई और करता है तो उसकी पार्टी में जगह नहीं है। जिन्हें ईगो है उन्हें घर में ही रहना चाहिए। काम करने की जरूरत नहीं है।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बांग्लादेश से कितने लोग आए हैं। उन्होंने जीविकोपार्जन के लिए संघर्ष किया। आज मैं उन्हें बिना शर्त जमीन का हक दे रही हूं। वे जमीन के हकदार हैं। शरणार्थी जहां भी बसे हैं, उन सभी को बिना शर्त जमीन का मालिकाना हक मिलेगा। आपको कोई बेदखल नहीं करेगा। यह हमारी सरकार की पूर्ण प्रतिबद्धता है।

उन्होंने कहा कि ‘मैं मतुआ भाइयों और बहनों से कह रही हूं कि आप यहां के नागरिक हैं। पूरी तरह से नागरिक। कोई आपका कुछ नहीं कर सकता। मैं जान देने को तैयार हूं। मैं नागरिकता नहीं छीनने दूंगी।

Share from here