माहेश्वरी सभा सभागार में योग शिविर 10 नवम्बर से

सामाजिक

सनलाइट। आगामी 10, 11 और 12 नवंबर को बड़ाबाजार के माहेश्वरी सभा सभागार में योग सत्र का आयोजन किया जाएगा।

कोलकाता की अग्रणी संस्था माहेश्वरी सेवा समिति और श्री कृष्ण योग ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अरुण कुमार सोनी ने कहा कि सेवा के उत्कृष्ट आयाम और जीवन के परम उद्देश्य की सिद्धि के साधन योग को आज सिर्फ शरीर स्वस्थ करने का माध्यम मान लिया गया है लेकिन इस कसौटी पर भी खरा उतरने वाले योग का तो अंतिम फल ईश्वरानुभूति ही है। इसी भाव का विस्तार और योग का वैज्ञानिक पक्ष भी जानने का अवसर इस योग यज्ञ में मिलेगा।

उन्होंने बताया कि माहेश्वरी सभा के सभापति बुलाकी दास मिमानी इस योग यज्ञ के सत्र की अध्यक्षता करेंगे तथा इसका उद्घाटन वार्ड 22 की पार्षदा मीना पुरोहित करेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डी के मोहता, दिनेश कुमार बिहानी, अरुण सोनी, पंचानन भट्टड, आदित्य बिनानी आलोक दम्मानी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Share from here