गायब हुआ ऑफिशियल लेबल, एलन मस्क का ट्वीट – ट्विटर करता रहेगा मूर्खतापूर्ण चीजें

तकनीक

Twitter के नए मालिक एलन मस्क इस प्लेटफॉर्म को लेकर कई प्रयोग कर रहे हैं। इस बीच कंपनी ने एक प्रयोग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की प्रमुख राजनीतिक और खेल जगत से जुड़ी हस्तियों के ट्विटर प्रोफाइल में टिक के साथ ऑफिशियल लेबल (Twitter Official Label) जोड़ा गया लेकिन कुछ ही समय बाद, यह वापस ले लिया गया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, मामले को लेकर मस्क का हैरानी भरा जवाब आ गया। हालांकि, उन्होंने एक यूजर की पोस्ट पर रिप्लाई के जरिये यह जवाब दिया। एलन मस्क ने ट्वीट में लिखा, ”कृपया ध्यान दें कि ट्विटर आने वाले दिनों में बहुत सारी मूर्खतापूर्ण चीजें करेगा। हम वही रखेंगे जो काम करता है और जो नहीं करता उसे बदल देते हैं।’

Share from here