नई दिल्ली। केंद्र सरकार प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए भविष्य में इंजन चलित सभी दोपहिया और तिपहिया वाहनों को प्रतिबंधित करने की योजना पर काम कर रही है। नीति आयोग की सिफारिश को यदि मान लिया गया तो देश में एक अप्रैल 2023 से केवल इलेक्ट्रिक तिपहिया और अप्रैल 2025 से सिर्फ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन ही बिकेंगे।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि नीति आयोग ने नेशनल मिशन फॉर ट्रांसफोरमेटिव मोबिलिटी एंड बैटरी स्टोरेज के संबंध में 14 मई 2019 को आयोजित अपनी बैठक में इलेक्ट्रिकल दुपहिया एवं तिपहिया वाहनों को चलाने के लिए एक कार्य योजना तैयार की है। उन्होंने बताया कि भारत में तिपहिया वाहनों के लिए 2023 और दुपहिया वाहनों के लिए 2025 से आईसी (आंतरिक दहन) इंजन द्वारा चालित सभी दुपहिया एवं तिपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है।
उन्होंने बताया कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए भारी उद्योग विभाग ने एक अप्रैल 2019 से शुरू होने वाली तीन वर्षों की अवधि के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के परिव्यय से मंत्रिमंडल के अनुमादेन के साथ फेम इंडिया स्कीम (भारत में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों का तेजी से अंगीकरण और विनिर्माण) का चरण-दो अधिसूचित किया है।
