breaking news

दुर्गापुर – स्कूटर की सीट नोंची तो गर्भवती कुतिया को मार दी गोली

बंगाल

दुर्गापुर में मानवीयता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। एक शख्स पर आरोप है कि उसने एक गर्भवती कुतिया को एयर गन से गोली मार दी, क्योंकि वह उसके स्कूटर की सीट फाड़ रही थी। पुलिस ने बुधवार को दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री में काम करने वाले दिवेंदु भावल नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इलाके के स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

दिवेंदु ने पुलिस को बताया कि कई दिन पहले एक कुतिया ने उसकी स्कूटी की सीट फाड़ दी थी। बार-बार एक ही घटना से वह नाराज हो गया था। इसके अलावा कुतिया के भौंकने से कई बार घरवालों को भी परेशानी होती थी। वह दिन-ब-दिन कुतिया के इस ‘व्यवहार’ को सहन नहीं कर सक रहा था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार दिवेंदु ने कुतिया को गोली मार दी।

Share from here