breaking news

एयर शो के दौरान भीषण हादसा, टकराए दो प्लेन

विदेश

अमेरिका के टैक्सास में एयरशो के दौरान एक भीषण हादसा हो गया। दो वार प्लेन के क्रैश होने की खबर सामने आई है। यह हादसा एयर शो के दौरान हुआ है जो कि डलास में शनिवार को आयोजित किया गया था। इन दोनों विमानों में बोइंग बी-17 और बेल P-63 किंगकेबरा शामिल थे। यह पूरा हादसा कैमरे पर भी कैद हो गया। इस हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। इनमें देखा जा सकता है कि कम ऊंचाई पर एक बड़ा बी-17 विमान उड़ान भर रहा है। वह सीधे आगे की ओर बढ़ता है। उसी वक्त एक छोटा बेल पी-63 किंगकोबरा विमान बाई ओर से तेजी से आता है और बी-17 विमान से टकरा जाता है। टक्कर होते ही दोनों विमान टुकड़े-टुकड़े हो जाते हैं।

Share from here