breaking news

2024 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे ट्रंप

विदेश

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की उम्मीदवारी के लिए दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं। ट्रंप के इस फैसले से अब साफ हो गया कि वे 2024 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहीं दस्तावेज दाखिल करने के बाद ट्रंप ने बयान भी जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को फिर से महान और गौरवशाली बनाने के लिए मैं आज अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने आठ नवंबर को ट्वीट करते हुए कहा था कि वे 15 नवंबर को बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं तब ही से उनके इशारे से साफ लग रहा था कि वे 2024 में चुनावी मैदान में एक बार फिर से उतरने वाले हैं। वहीं ट्रंप के इस एलान पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ट्रंप ने अमेरिका को निराश किया है।

Share from here