सिलीगुड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 10 विस्तार के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अचानक बीमार हो गए। उन्हें मंच से नीचे उतारा गया। स्टेज के नीचे अस्थाई ग्रीन रूम में उनका इलाज चल रहा है। केंद्रीय मंत्री के साथ मेडिकल टीम है फिर भी निजी अस्पतालों से विशेषज्ञ चिकित्सक बुलाए गए है। सूत्रों के मुताबिक, नितिन गडकरी लो शुगर की वजह से बीमार पड़ गए।