दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन का मसाज करवाते हुए वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मसाज कर रहा है जबकि जैन कुछ पेपर पढ़ रहे हैं। इससे पहेल ईडी ने कोर्ट में आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में ऐश की जिंदगी जी रहे हैं, जिसके जुड़े ये तमाम सबूत कोर्ट में भी दिए गए थे, जिसके बाद LG के आदेश पर एक जांच कमेटी गठित की गई थी।
