breaking news

दक्षिण 24 परगना के कुलपी में बम बरामद

बंगाल

एक बार फिर दक्षिण 24 परगना के कुलपी के छमनाबुनी इलाके से कई ताजा बम बरामद हुए हैं। सोमवार की रात गांव के खाली पड़े खेत में भूसे के ढेर में नायलोन के बैग से बम बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीआईडी ​​बम निरोधक दस्ते के सदस्य आएंगे और बमों को निष्क्रिय करेंगे।

Share from here