दिल्ली में सांसद मनोज तिवारी के बयान पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है। उन्होंने मनोज तिवारी और बीजेपी पर केजरीवाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को धमकी दी है। उन्होंने जिस अंदाज में बात की है, वह साफ तौर पर धमकी है। उन्होंने मनोज तिवारी के साथ बीजेपी को भी लपेटते हुए कहा कि बीजेपी के लोग अब अरविंद केजरीवाल को हत्या की धमकी दे रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस धमकी भरे अंदाज को लेकर मनोज तिवारी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह चुनाव आयोग से भी मनोज तिवारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए आग्रह करेंगे। बता दें कि मनोज तिवारी ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोग पीटने वाले हैं।