breaking news

बंगाल महिला कांग्रेस नेत्री के बिगड़े बोल, कहा – ‘पुलिस को गोली मारकर कर दूंगी छलनी’

बंगाल

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बंगाल की प्रदेश महिला कांग्रेस नेत्री सुब्रत दत्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस को गोली मारने की धमकी देकर विवादित बयान दिया है। सुब्रत दत्ता शुक्रवार को बीरभूम के हंसन में कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। भाषण देते हुए उन्होंने अभिषेक बनर्जी के पुलिस द्वारा गोली चलाने वाले बयान की निंदा करते हुए कहा कि वह पुलिस की सारे शरीर में गोली मारकर छलनी कर देंगे।
सुब्रत दत्ता के इस बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है। वहीं, तृणमूल और भाजपा ने टिप्पणि की कड़ी आलोचना की है।

Share from here