मोस्ट एंग्रीमैन का खिताब जीत चुके दिल्ली के परमजीत सिंह पम्मा ने पत्र लिखकर केंद्र सरकार से ‘पब-जी’ गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। इसके जवाब में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ऐसे खेल को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही है।
परमजीत सिंह पम्मा ने सोमवार को मंत्रालय द्वारा मिले जवाब पत्र को साझा किया है, जिसमें ‘पब-जी’ गेम पर रोक लगाने की बात कही गई है। पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय खेलों के खतरे को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठा रहा है और सोशल मीडिया साइटों के साथ बातचीत की जा रही है, ताकि उनके मंच से ऐसे गेम को हटाया जा सके। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भी इस संबंध में उचित कदम उठाने को कहा गया है।
परमजीत सिंह पम्मा ने पब जी पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बीते जून में अभिभावकों के साथ जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद सहित अन्य संबंधित मंत्रालयों को एक ज्ञापन सौंपा था।