आज पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में बीजेपी की हाई वोल्टेज जनसभा है। आज की इस सभा में क्या धमाका होगा? शुभेंदु अधिकडी ने तीन तारीखों का ऐलान किया था जिसकी आखिरी तारीख आज है। देखना होगा कि इस सभा मे क्या होता है। हालांकि तृणमूल ने एक तारीख पर ललन शेख की मौत, दूसरी पर आसनसोल में भगदड़ पर तीन की मौत ऐसे में तीसरी तारीख पर भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद जताई है।