सनलाइट, कोलकाता। श्री नारायण गुरु भक्त मण्डल, कोलकाता द्वारा रविवार 25 दिसम्बर को श्री नारायण गुरु महाराज का 22वां वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।
अध्यक्ष गोवर्द्धन शर्मा ने बताया कि बड़ाबाजार स्थित सत्संग भवन में शाम साढ़े चार बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में कोलकाता, बीकानेर तथा देवघर के सुप्रसिद्ध गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संयोजक अशोक कुमार उपाध्याय, धर्मचंद सुरावत तथा श्यामसुंदर पाइवाल के साथ ही सचिव बासुदेव सांखी, कोषाध्यक्ष भवानीशंकर उपाध्याय सहित सभी पदाधिकारी तथा सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।