9 को गंगासागर के लिए रवाना होंगे श्री पुष्टिकर सेवा समिति के सदस्य

सामाजिक

शिविर 12 जनवरी से

सनलाइट, कोलकाता। गंगासागर मेले में आयोजित सेवा शिविर के लिए श्री पुष्टिकर सेवा समिति तथा सहयोगी संस्था महिला विकास मंच के सदस्य आज रवाना होंगे। प्रचार मंत्री संतोष व्यास ने बताया कि किशन लाल ओझा के नेतृत्व में शिविर की तैयारियों के लिए सचिव राजकुमार पुरोहित, जगत कोचर, दामोदर व्यास, कमल कोचर आदि कार्यकर्ता वहां पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लेंगे जबकि शिविर का उद्घाटन गुरुवार 12 जनवरी को होगा।

शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए व्यास ने बताया कि दक्षिण 24 परगना के रोड़ नम्बर 3 पर संस्था द्वारा 13 से 15 जनवरी तक शिविर लगाया जाएगा तथा 16 जनवरी को हम कोलकाता के लिए वापसी करेंगे। इस दौरान सेवा शिविर में श्रद्धालुओं के लिए पूड़ी, सब्जी, खिचड़ी, हलुआ, बूंदी, भुजिया तथा चाय की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी।

Share from here