breaking news

केतुग्राम में टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

बंगाल

केतुग्राम में एक टीएमसी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक तृणमूल कार्यकर्ता का नाम दुलाल शेख है। परिवार का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते पार्टी के लोगों ने उसकी हत्या की। पुलिस मौके पर पहुंची है। दुलाल शेख गुरुवार सुबह केतुग्राम के अमगरिया बाजार गया था। वह एक स्थानीय चाय की दुकान पर बैठा था। आरोप है कि उसी समय किसी ने उनके सिर में काफी करीब से गोली मार दी थी। इसके बाद अपराधी इलाके से फरार हो गया। दुलाल की मौके पर ही मौत हो गई। ज्ञात हुआ है कि दुलाल शेख बालू का व्यापार करता था। हालांकि केतुग्राम थाने की पुलिस हत्याकांड की असल वजह की जांच कर रही है।

Share from here