भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज आज से हो रहा है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1.30 बजे से शुरू होगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड को भारत की धरती पर पहली वनडे सीरीज जीतने का इंतजार है। कीवी टीम अब तक भारतीय सरजमीं पर 6 बार दिवपक्षीय सीरीज खेल चुकी है।
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोलस, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपली, मिशेल सैंटनर, लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।