जे पी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष के कार्यकाल को बढ़ाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। जेपी नड्डा नादिया में जनसभा करेंगे। उसके बाद इस्कॉन मंदिर में दर्शन के बाद बेथुआधरी में जनसभा करेंगे। जनसभा के बाद जिला नेतृत्व के साथ बैठक कर वापस कोलकाता लौट जाएंगे। भाजपा के लिए पश्चिम बंगाल का किला अभेद पहेली साबित हुआ है। भाजपा आक्रामक चुनाव प्रचार के बाद भी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी का करिश्मा तोड़ पाने में नाकाम साबित हुई थी। कार्यकाल विस्तार के बाद अपनी पहली यात्रा पश्चिम बंगाल की करके जेपी नड्डा यह संकेत देने की कोशिश करेंगे कि वे ममता बनर्जी का किला ढहाने के लिए कमर कस कर तैयार हैं।
