बजट में वित्त मंत्री ने व्यक्तिगत आयकर के लिए कहा कि उन्हें 5 महत्वपूर्ण घोषणा करनी है। नए टेक्स स्लैब में छूट सिमा 7 लाख रुपए की गई। उन्होंने बताया कि बैटरियों पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम होगी। इलेक्ट्रिकल सामान भी सस्ता होगा। मोबाइल के पार्ट्स के दाम भी कम होंगे क्योंकि कस्टम ड्यूटी कम की गई है। इलेक्ट्रॉनिक वाहन सस्ते होंगे। खिलौने, साइकिल सस्ती होंगे। सिगरेट महंगी होगी।रसोई गैस की चिमनी महंगी होगी।सरकार युवाओं के लिए स्किल यूथ सेंटर बनाने पर जोर देगी और 30 स्किल इंडिया सेंटर बनाए जाएंगे, उन छात्रों को लिए जो विदेशों में नौकरी के सपने देखते हैं। नेशनल अप्रेंटाइशिप प्रमोशन स्कीम बनेगी और छात्रों को डायरेक्ट मदद दी जाएगी। फिनटेक सर्विस बढ़ाई जाएंगी, डिजि लॉकर की उपयोगिता बहुत बढ़ जाएगी और इसमें सारे डिजिटल डॉक्यूमेंट होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि क्रेडिट गारंटी एमएसएमई के लिए रीवैंप स्कीम आएगी। 1 अप्रैल 2023 से 9000 करोड़ उद्योगों को क्रेडिट के रूप में दिया जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि सेबी को और शक्तिशाली बनाया जाएगा। सेबी डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट दे सकेगा और फाइनेंशियल मार्केट में लोगों की भागेदारी के लिए ऐसा किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतक बचत सीमा 15 लाख से 30 लाख रुपये किया जाएगा। MSME (छोटे कारोबारियों) को ब्याज पर 1 फीसदी की छूट दी जाएगी। बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में सुधार होगा
