Kunal Ghosh

बीजेपी के 13 विधायक और 6 सांसद टीएमसी के संपर्क में – टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष

कोलकाता

अलीपुरद्वार के बीजेपी के विधायक सुमन कांजीलाल के बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल होने के बाद टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने दावा किया कि बीजेपी के 13 विधायक और 6 सांसद टीएमसी के संपर्क में हैं। वे लगातार बीजेपी की खबरें उनलोगों तक पहुंचा रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की जानकारी में हैं, जब वे कहेंगे तो हम इस बारे में ब्यौरा देंगे। वास्तव में हमें सभी क्षेत्र के बारे में सोचना होता है।” उन्होंने कहा कि वे न केवल वे संपर्क में हैं, कुछ दिल्ली में तो कुछ कोलकाता में तो कुछ कैमक स्ट्रीट में मुलाकात किये हैं। कुछ तो मुख्यमंत्री के जिले के दौरे के दौरान व्यक्तिगत रूप से मिले भी है।

Share from here