टर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के 24 से अधिक देशों के बचाव दल राहत अभियान में मदद कर रहे हैं। इसमें भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने टर्की में मोर्चा संभाल लिया है और भूकंप प्रभावित इलाकों में फील्ड हॉस्पिटल बनाया गया है और घायलों का इलाज किया जा जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में भी जुट गई हैं।
