CM Mamata Banerjee on Governor

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कही बंगाली भाषा को समृद्ध करने की बात

कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर देशप्रिय पार्क में एक समारोह मंच से आह्वान किया कि जितनी भाषाएं सीखनी हैं, सीखें लेकिन अपने घर में बांग्ला ही बोंले। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाली भाषा को समृद्ध करने की बात कही। उन्होंने कहा, बंगाली भाषा में शब्दावली बढ़ाने की जरूरत है। जितना अधिक भाषा का लेन-देन होगा, उतना ही बंगाली भाषा का प्रसार होगा। इस मौके पर सीएम ममता ने अपनी खुद की लिखी कविता भी पढ़ी। उन्होंने कहा कि कविता का नाम ‘एकुशे’ है।

Share from here