9वीं-10वीं का सिलेबस दिखाते हुए राज्य के एजी को जस्टिस बिस्वजीत बसु ने सिलेबस में बदलाव की बात कही। उन्होंने कहा कि ‘कक्षा IX-X का सिलेबस 4 साल से ज्यादा पुराना है। राज्य को अन्य बोर्डों के समन्वय से पाठ्यक्रम में सुधार करने दें। इस साल माध्यमिक परीक्षा में चार लाख से भी कम अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। राज्य के शिक्षा विभाग को पाठ्यक्रम में बदलाव लाने के बारे में सोचना चाहिए। हमारे माध्यमिक बोर्ड के छात्र किसी भी तरह से आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड से कम नहीं हैं। सिर्फ शिक्षकों की नियुक्ति से क्या फायदा! सिलेबस में बदलाव कर राज्य को कुछ नया सोचने दें’।
