इमामी फाउंडेशन ने शुरू किया योग सत्र

सामाजिक

सिद्धिविनायक मंदिर में शुरू हुआ योग सत्र

सनलाइट, कोलकाता। इमामी फाउंडेशन द्वारा सिद्धिविनायक देवस्थानम में योग सत्र प्रारम्भ किया गया। प्रति मंगलवार और बुधवार सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक होने वाले योग सत्र का संचालन श्री कृष्ण योग ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। इन सत्रों में योगाचार्य राजेश व्यास उपस्थित योग साधकों को योग के महत्व को बताते हुए योगाभ्यास कराएंगे। बताया गया कि योग के वृहत्तर लाभ से योग साधकों को परिचित कराना इन योग सत्रों की विशेषता होगी।

Share from here