Sukesh chandrasekhar – सुकेश की सेल में छापा! 1,50,000 रुपए की चप्पल, 80 हजार की जींस, रोया ‘महाठग’

दिल्ली

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) की सेल में जेल प्रशासन ने छापेमारी की है।इस दौरान जेल अधिकारियों नेसुकेश की सेल से डेढ़ लाख रुपए की चप्पलें और 80 हजार रुपए कीमत की दो जींस की बरामदगी की है। छापेमारी के दौरान सुकेश चंद्रशेखर जेल अधिकारियों के सामने रोता हुआ दिखा। जेल अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति ने भी इस सीसीटीवी फुटेज को लीक किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share from here