Pawan Khera Arrested

Pawan Khera Arrested: असम पुलिस ने पवन खेड़ा को किया गिरफ्तार

दिल्ली

पवन खेड़ा (pawan khera arrested) को असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि नियमों के तहत असम पुलिस की अपील पर ये कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि पवन खेड़ा दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट में बैठे थे। उन्हें अचानक उतरने के लिए कहा गया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पवन खेड़ा ने गिरफ्तारी के दौरान कहा कि वह देखना चाहते हैं कि उन्हें किस मामले में ले जाया जा रहा है। कांग्रेस के तमाम नेताओं ने इस गिरफ्तारी को तानाशाही बताया है। आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी। इसे लेकर भाजपा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पवन खेड़ा ने अडानी मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था अगर अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी को क्या दिक्कत है? हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही बयान देने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने आसपास मौजूद लोगों से यह पूछा था कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री का मिडिल नेम सही पुकारा है?

Share from here