मेट्रो में फिर धुआं दिखने का मामला सामने आया है। रवींद्रसदन स्टेशन (Rabindra sadan metro) पर न्यू गरिया जाने वाली मेट्रो ट्रेक में धुआं देखा गया। यात्रियों को उतारने के बाद मेट्रो के रेक को खाली किया गया। डाउन लाइन की आवाजाही बाधित रही। धुआं किन कारणों से हुआ, इसकी जांच की जा रही है।
