प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को शिलांग में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक और जहाँ अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो दूसरी और विपक्ष पर हमला भी बोलै। पीएम मोदी ने कहा कि भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें अपना मजबूत योगदान दे रहा है। हम इसे और आगे बढ़ाना चाहते हैं और राज्य के लिए काम करना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं… वो कह रहे हैं कि- मोदी तेरी कब्र खुदेगी, लेकिन देश का कोना कोना कह रहा है- मोदी तेरा कमल खिलेगा।’