west bengal – राज्य में ED – CBI के आला अधिकारी, चर्चा जोरों पर

कोलकाता

ED – CBI बंगाल (west bengal) में कई मामलों में शामिल है। ऐसे में राज्य में ईडी और सीबीआई के आला अधिकारी का एक साथ कोलकाता आना अफवाहो को बल दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक अजय भटनागर और ईडी निदेशक संजय मिश्रा कोलकाता पहुंच चुके हैं। अचानक से उनके दौरे की चर्चा प्रदेश की राजनीति में भी जोरों पर होने लगी है। सूत्रों के मुताबिक दोनों संबंधित विभाग के अधिकारियों से जांच की प्रगति के बारे में बात करेंगे।

Share from here