Ind vs Aus : टीम इंडिया की इंदौर टेस्ट में शर्मनाक हार

खेल

भारतीय टीम को इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) ने नौ विकेट से हरा दिया और मेजबान टीम के टेस्ट सीरीज जीतने के इंतजार को बढ़ा दिया। चौथा मैच अहमदाबाद में होना है और अगर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है तो सीरीज 2-2 से बराबर होगी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसके घर में हराने का बड़ा काम किया है जो बहुत कम हुआ है। इंदौर टेस्ट में भारत का बैटिंग लाइन-अप ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था। टीम के दिग्गज खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने घुटने टेकते दिखाई दिए। तो वहीँ कंगारू टीम के स्पिन गेंदबाज नाथन लायन ने बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए। उन्होंने पहली पारी में 35 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में और भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाजी की। लायन ने 23.3 ओवरों में 64 रन देकर 8 विकेट झटके। वे भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा घातक साबित रहे।

Share from here