उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी उस्मान चौधरी प्रयागराज पुलिस के साथ मुठभेड़ में सोमवार तड़के मारा गया। उमेश पाल पर 24 फरवरी को पहली गोली उस्मान ने चलाई थी। धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने उस्मान के मुठभेड़ में मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि तड़के करीब पांच-साढ़े पांच बजे कौंधियारा थाना क्षेत्र में विजय उर्फ उस्मान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और उस्मान के बीच मुठभेड़ हुई।
