पुष्करणा समाज का होली प्रीति सम्मेलन सम्पन्न

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। पुष्करणा समाज द्वारा आयोजित प्रथम होली प्रीति सम्मेलन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। राजस्थान ब्राह्मण संघ अंतर्गत अमर भारती स्कूल प्रांगण में पुष्करणा समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूनम रंगा, शिवकुमार व्यास तथा सहयोगियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में मुन्ना व्यास, रोहित हर्ष, गोपाल पुरोहित द्वारा गाये गए होली तथा लोक गीतों को उपस्थित समाजजनों ने सराहा। मध्यांतर में अल्पाहार और केसरिया ठंडाई का कार्यक्रम चला। इस दौरान उपस्थित लोगों ने ऐसे आयोजन को विस्तृत रूप देने पर चर्चा की।

वरिष्ठ समाज सेवी सुशील कुमार पुरोहित ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले केदार, बसंत, जगदीश, बिस्वनाथ सहित पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर पार्षद विजय ओझा, हीरालाल किराडू, राजकुमार व्यास, गिरधर पुरोहित, बसन्त किराडू, दिलीप पुरोहित, केशव व्यास, सुनील हर्ष, सुधीर हर्ष, दीपक हर्ष, जगदीश हर्ष, भरत जोशी, विश्वनाथ व्यास, दामोदर व्यास, बुलाकी हर्ष, राजेन्द्र पुरोहित, ठाकुर व्यास सहित अन्य कई समाजजन उपस्थित थे।

Share from here