breaking news

तृणमूल ने कांग्रेस से बनाई दूरी, सांसदों ने किया अलग प्रदर्शन

बंगाल दिल्ली

संसद सत्र के दौरान कांग्रेस के नेतृत्व में बुलाई गई विरोधी दलों की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के सांसद और प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए। आज भी संसद भवन में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में 17 दलों ने भाग लिया इसमें भी टीएमसी के सांसद उपस्थित नहीं थे। दूसरी ओर, टीएमसी सांसदों ने संसद भवन के बाहर गांधी मूर्ति के सामने अडानी मुद्दे पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। बता दें कि बजट सत्र का दूसरा भाग शुरू होने से पहले राज्यसभा के सभापति द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में तृणमूल शामिल नहीं हुई थी। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा आज सुबह बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में हालांकि लगभग सभी शामिल हुए, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के सांसद नजर नहीं आए।

Share from here