राज्य पुलिस की एसटीएफ ने शहर में नकदी और ड्रग्स बरामद किया है। एसटीएफ ने साल्टलेक के सुकांतनगर के नौभंगा इलाके से नकद और नशीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, ड्रग गिरोह के सरगना मोहम्मद मोमिन खान और उसकी पत्नी मेहताब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद एसटीएफ ने सुकांतनगर स्थित मोमिन के फ्लैट में छापेमारी की। फ्लैट के अलग-अलग जगहों से छिपाई गई मादक पदार्थ और पैसे बरामद किए। ये मादक पदार्थ कहां से लाए गए, तस्करी की योजना कहां से थी, इसकी जांच की जा रही है।
