Article 370 pm modi

Pm Modi on Matua – मानव जाति हरिचंद ठाकुर की ऋणी रहेगी

बंगाल

मतुआ धर्मगुरु हरिचंद ठाकुर की 212वीं जयंती के अवसर पर मतुआ मेला उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी में रविवार से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उस मेले के बारे में ट्वीट (Pm Modi on Matua) किया। उन्होंने गुरु हरिचंद ठाकुर का भी जिक्र किया है। पीएम ने लिखा – एक बहुत ही महत्वपूर्ण अनुष्ठान है मतुआ महामेला 2023, जो मतुआ समुदाय की जीवंत संस्कृति को प्रदर्शित करता है। इस मेले में अधिक से अधिक लोग आएं, यह मेरा निवेदन है। दया और सेवा का मार्ग दिखाने के लिए मानव जाति हमेशा ठाकुर श्री श्री हरिचंद जी की ऋणी रहेगी।

Share from here